कौन हैं हम?

ड्राईवर एसोसिएशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश सिंह खालसा द्वारा ड्राईवर भाइयों के हक की आवाज़ को बुलंद करने के लिए इस मंच की सथापना की जा रही है| भाई सतीश सिंह खालसा का एकमात्र लक्ष्य हर ड्राईवर भाई को एक मंच पर लाना, उनका हक दिलाना और उनका शोषण मिटाना है|
Contact Us
Image

हमारे साथ क्यों जुडें?

01

हजारों ड्राईवर भाइयों का साथ

02

आपकी आवाज पहुंचे सरकार तक

03

हम उठाते ड्राईवर के हक की आवाज

Image
Image

भारत सारथी की आवाज़

  • ड्राईवर आयोग होना चाहिए|
  • ड्राईवरों के मान सम्मान की आवाज|
  • ड्राईवरों का शोषण रोकना| प्रशासन द्वारा, मालिकों द्वारा, ट्रांसपोर्टरों द्वारा जो शोषण हो रहा है उसको समाप्त करना ही मकसद है|
  • ड्राईवरों की तनख्वाह 40-45 हजार दिलाना ही मकसद|
  • हाईवे रोड पर जहाँ भी पार्किंग है वहां कैमरे, लाइट एवं शौचालय होना चाहिए|
  • ड्राईवर भाइयों की रोड पर दुर्घटना हो रही है, हर पार्किंग में एम्बुलेंस और हॉस्पिटल होना चाहिए|
  • अगर ड्राईवर दुर्घटना में मारा जाता है या विकलांग हो जाता है तो सरकार द्वारा ड्राईवर की विधवा पत्नी और बच्चों का पूरा खर्च वहन करना होगा| जिसमे ड्राईवर की पेंशन और विधवा पेंशन शामिल है|
  • परिवार को मुआवजा 5 लाख से ऊपर होना चाहिए|
  • ड्राईवर की 55 साल के बाद पेंशन व्यवस्था होनी चाहिए| क्योकि देश की अर्थव्यवस्था में 70% भागीदारी ड्राईवर भाइयों की है|
  • ड्राईवर एसोसिएशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश सिंह खालसा (बडौदा गुजरात) द्वारा ये मांगे सुनिश्चित की गयी हैं|
  • सतीश सिंह खालसा का एकमात्र लक्ष्य है, हर ड्राईवर भाई को एक मंच पर लाना है| और उनका हक दिलाना है| उनका शोषण मिटाना है|
Contact Us

तो आज ही हमारे साथ जुड़िये

आइये मिलकर बनाएं ड्राईवर भाइयों का भविष्य सुरक्षित
Contact Us