ड्राईवर एसोसिएशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश सिंह खालसा द्वारा ड्राईवर भाइयों के हक की आवाज़ को बुलंद करने के लिए इस मंच की सथापना की जा रही है| भाई सतीश सिंह खालसा का एकमात्र लक्ष्य हर ड्राईवर भाई को एक मंच पर लाना, उनका हक दिलाना और उनका शोषण मिटाना है|
ड्राईवरों का शोषण रोकना| प्रशासन द्वारा, मालिकों द्वारा, ट्रांसपोर्टरों द्वारा जो शोषण हो रहा है उसको समाप्त करना ही मकसद है|
ड्राईवरों की तनख्वाह 40-45 हजार दिलाना ही मकसद|
हाईवे रोड पर जहाँ भी पार्किंग है वहां कैमरे, लाइट एवं शौचालय होना चाहिए|
ड्राईवर भाइयों की रोड पर दुर्घटना हो रही है, हर पार्किंग में एम्बुलेंस और हॉस्पिटल होना चाहिए|
अगर ड्राईवर दुर्घटना में मारा जाता है या विकलांग हो जाता है तो सरकार द्वारा ड्राईवर की विधवा पत्नी और बच्चों का पूरा खर्च वहन करना होगा| जिसमे ड्राईवर की पेंशन और विधवा पेंशन शामिल है|
परिवार को मुआवजा 5 लाख से ऊपर होना चाहिए|
ड्राईवर की 55 साल के बाद पेंशन व्यवस्था होनी चाहिए| क्योकि देश की अर्थव्यवस्था में 70% भागीदारी ड्राईवर भाइयों की है|
ड्राईवर एसोसिएशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश सिंह खालसा (बडौदा गुजरात) द्वारा ये मांगे सुनिश्चित की गयी हैं|
सतीश सिंह खालसा का एकमात्र लक्ष्य है, हर ड्राईवर भाई को एक मंच पर लाना है| और उनका हक दिलाना है| उनका शोषण मिटाना है|